Share Market Today: विदेशी पूंजी की निकासी के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 153.18 अंक की गिरावट के साथ 84,403.22 अंक पर और एनएसई निफ्टी 51.1 अंक फिसलकर 25,840.30 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, इटर्नल और अदाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर फायदे में रहे।

EPFO Pension Rules: EPS अकाउंट होल्डर्स के लिए 5 बड़े बदलाव, क्या है नया?

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.47% की गिरावट के साथ 65.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,165.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

जीवन प्रमाण पत्र को लेकर अभी क्या अपडेट आया है? फटाफट करें चेक और दूर करें अपना कन्फ्यूजन

गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

गुरुवार को BSE Sensex 130.06 अंकों की तेजी के साथ 84,556.40 स्तर पर क्लोज हुआ था। वहीं, NSE Nifty50 22.80 अंकों की बढ़त के साथ 25,891.40 पर क्लोज हुआ था।

निफ्टी पर गुरुवार को इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो टॉप गेनर वाले शेयरों की लिस्ट में रहे, जबकि इटरनल, इंटरग्लोब एविएशन, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आयशर मोटर्स के शेयर टॉप लूजर वाले शेयरों की लिस्ट में रहे थे।