Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (24 जुलाई 2025) गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.92 अंक की गिरावट के साथ 82,595.72 अंक पर, निफ्टी 23 अंक फिसलकर 25,196.90 अंक पर पहुंचा।

टॉप गेनर्स: शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, इटरनल, सन फार्म, भारती एयरटेल, टाटा स्टील तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

Stocks to Watch Today: फुल एक्शन में दिखेंगे ये शेयर? Infosys, Tata Consumer समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी बाजार की नजर

टॉप लूजर्स: दूसरी ओर, कुछ दिग्गज शेयरों में सत्र की शुरुआत में मुनाफावसूली देखी गई, जिसमें ट्रेंट, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इंफोसिस सहित अन्य स्टॉक शामिल हैं।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से ट्रेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि, टाटा मोटर्स, इटर्नल (पूर्व में जौमेटो), सन फार्मा और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे।

CGHS लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार जल्द पूरी करेगी लंबे समय से लंबित यह अहम मांग

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार (23 जुलाई 2025) को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,209.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।