Share Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 22 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरूआत हुई। एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) 25,150 के ऊपर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 82,527.43 के स्तर पर सकारात्मक रुख के साथ खुला।

Sensex पर कंपनियों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व जोमैटो) का शेयर 10% की तेजी के साथ 298.30 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।

NSDL IPO Date: 2025 का मोस्ट अवेटेड IPO कब होगा लॉन्च! कितना हो सकता है इश्यू प्राइस

एशियाई मार्केट का हाल

अगर एशियाई मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.85% की गिरावट के साथ 68.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,681.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,578.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ITR Filing: अब टैक्स भरना हुआ और भी आसान, नौकरी करने वाले टैक्सपेयर को मिलेगी ये सुविधा

सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

सोमवार को बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स 442.61 अंक की तेजी के साथ 82,200.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 122.30 अंक की तेजी के साथ 25,090.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को एनएसई पर 3,075 शेयरों में ट्रेडिंग हुई थी। इनमें से 1,492 शेयर तेजी, 1,484 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा, 99 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।