Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी आज थम गई। दोनों प्रमुख सूचकांक आज (20 अगस्त, बुधवार) सपाट खुले। भारत के इक्विटी बेंचमार्क शुरुआती कारोबार में हरे रंग के निशान पर दिखाई दिए। टैक्स कटौती पर उम्मीद से प्रेरित दो सत्रों की बढ़त के बाद आज बाजार धीमी गति से कारोबार करता दिखा। जबकि एशियाई शेयरों ने फेडरल रिजर्व के वार्षिक जैक्सन होल सम्मेलन से पहले वॉल स्ट्रीट पर तकनीकी बिकवाली देखी।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146.64 अंक की गिरावट के साथ 81,497.75 अंक पर और एनएसई निफ्टी 47.5 अंक फिसलकर 24,933.15 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे। वहीं इटर्नल, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और एनटीपीसी के शेयर में तेजी दर्ज की गई।  

Stocks to Watch: आज दिखेगा जबरदस्त एक्शन? IRFC, SML Isuzu समेत इन स्टॉक्स पर रखे पैनी नजर

16 प्रमुख क्षेत्रों में से दस में गिरावट आई, हालांकि घाटा मामूली था। व्यापक स्मॉल-कैप में 0.2% की वृद्धि हुई जबकि मिड-कैप में सपाट कारोबार हुआ।

एक विश्लेषक ने कहा कि अमेरिकी शेयरों में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट आई, एमएससीआई एशिया एक्स-जापान में 1.2% की गिरावट आई, क्योंकि निवेशकों ने उच्च मूल्यांकन वाले उच्च-उड़ान वाले तकनीकी शेयरों को छोड़ दिया।

PPF: 1.5 लाख रुपये के सालाना निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा पैसा; यहां जानें पूरा कैलकुलेशन

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत चढ़कर 65.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 634.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच, निवेशक 21-23 अगस्त तक जैक्सन होल, व्योमिंग में फेड की सालाना बैठक का इंतजार कर रहे हैं। अधिकतर निवेशकों को अगले महीने दर में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है, लेकिन टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण बाजार सतर्क है।