Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार 18 नवंबर 2025 को गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 292.95 अंक गिरकर 84,658 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 83.3 अंक गिरकर 25,930.15 पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।

हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और अदानी पोर्ट्स के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

Exclusive: क्रिप्टो–हवाला बना ब्लैक मनी का नया अड्डा, Express Investigation में काले धन का नया खेल बेनकाब

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी पिछले कारोबार में 1,465.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.47% गिरकर 63.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Exclusive: टैक्स हेवन के बाद अब क्रिप्टो बना काला धन छिपाने का नया ठिकाना, Express Investigation में चौंकाने वाला खुलासा

सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

सोमवार को सेंसेक्स 388.17 अंक की तेजी के साथ 84,950.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.40 अंक की तेजी के साथ 26,013.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को एनएसई पर 3,253 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1651 शेयर तेजी, 1523 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, 79 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।

सोमवार के टॉप गेनर और लूजर की बात करें तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मैक्स हेल्थकेयर, बजाज ऑटो, इटर्नल, मारुति सुजुकी रहे। वही, टीएमपीवी, अदानी एंटरप्राइजेज, जियो फाइनेंशियल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहे थे।