Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 18 अगस्त 2025 को तेजी के साथ शुरू हुई। Sensex और Nifty बढ़त के साथ खुले है। सेंसेक्स 718.13 अंक की तेजी के साथ 81,315.79 अंक के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी 306.9 अंक की तेजी के साथ 24,938.20 अंक के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,021.93 अंक की बढ़त के साथ 81,619.59 अंक पर और निफ्टी 322.2 अंक चढ़कर 24,953.50 अंक पर पहुंच गया।

1 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिक रहा Bitcoin! जानें कौन सी हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी

टॉप गेनर्स

– MARUTI
– BAJFINANCE
– ULTRACEMCO
– M&M
– BAJAJFINSV

टॉप लूजर्स

– TCS
– SUNPHARMA
– ITC
– LT
– HCLTECH

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।

थोड़े पैसों में निवेश कैसे शुरू करें? जानें अरबपति वॉरेन बफेट का सीक्रेट फार्मूला

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नेगेटिव रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05% फिसलकर 65.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुद्रा एवं शेयर बाजार बंद थे।

गुरुवार को कैसा रहा भारतीय शेयर बाजार

गुरुवार (14 अगस्त 2025) को सेंसेक्स 80,597.66 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, निफ्टी 11.95 अंकों की हल्की तेजी के साथ 24,600 के आसपास के लेवल पर बंद हुआ था।