Share Market Today: भारतीय शेयरों ने बुधवार के सत्र की शुरुआत तेजी के साथ की। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले।सेंसेक्स 0.36% की बढ़त के साथ 80,525.07 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 0.39% की बढ़त के साथ 24,583.75 पर दिन की शुरुआत की। निफ्टी बैंक में भी शुरुआती तेजी देखी गई, जो 0.34% ऊपर 55,229.60 पर खुला।

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 327.79 अंक चढ़कर 80,563.38 अंक पर और निफ्टी 112.15 अंक की बढ़त के साथ 24,599.55 अंक पर पहुंचा 

भारत के 10 सबसे रईस परिवार कौन हैं? देश की GDP की 1/12 है अंबानी की दौलत, जानें लिस्ट में किसकी हुई सरप्राइज एंट्री

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और इन्फोसिस के शेयर में तेजी रही। मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,398.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।