Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (31 जुलाई 2025) गिरावट के साथ शुरुआत हुई। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों आज लाल रंग के निशान पर खुले। संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा दर्जनों व्यापारिक साझेदारों पर भारी टैरिफ लगाने और भारत से आयात पर 25% शुल्क दोहराए जाने के बाद शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क मामूली गिरावट के साथ खुले।
सुबह 9:15 बजे IST तक निफ्टी 50 0.14% गिरकर 24,734.9 अंक पर और बीएसई सेंसेक्स 0.14% गिरकर 81,074.41 पर आ गया।
16 प्रमुख क्षेत्रों में से 12 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि व्यापक स्मॉलकैप और मिडकैप में सपाट कारोबार हुआ।
अनिल अंबानी को ED ने क्यों भेजा समन? समझिए किस केस में बढ़ीं मशहूर बिजनेसमैन की मुश्किलें
बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स गुरुवार को 0.9% तक गिर गए, लेकिन कुछ घाटे को कम करके 0.4% कम पर बंद हुए क्योंकि निवेशकों ने भारत पर संयुक्त राज्य अमेरिका के 25% टैरिफ को दबाव की रणनीति के रूप में देखा और बातचीत समाप्त होने के बाद कम दरों की उम्मीद की।
भारत पर टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।
अमेरिका ने शीर्ष व्यापारिक भागीदार कनाडा पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया, और ताइवान के लिए 20% और थाईलैंड के लिए 19% शुल्क निर्धारित किया।
अनिल अंबानी को ED ने क्यों भेजा समन? समझिए किस केस में बढ़ीं मशहूर बिजनेसमैन की मुश्किलें
Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान
सेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा के शेयर में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर भी नुकसान में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट्स और मारुति के शेयर में बढ़त दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार (1 अगस्त 2025) को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत फिसलकर 72.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,588.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।