Share Market Today: गुरुवार (29 अगस्त 2024) को भारतीय शेयर मार्केट में शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 102.78 अंक गिरकर 81,682.78 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 34.85 अंक फिसलकर 25,017.50 अंक पर पहुंचा। हालांकि, गिरावट के साथ शेयर बाजार थोड़ा संभला और हरे रंग के निशान पर कारोबार करता नजर आया।

शुरुआती मार्केट में NSE पर Wipro, Apollo Hospitals, Cipla, Tech Mahindra और BPCL मुनाफे में रहने वाले शेयर थे। वहीं Hindalco, Mahindra & Mahindra, Ultratech Cement, HCL Technologies और Maruti Suzuki India सबसे ज्यादा नुकसान पर कारोबार कर रहे थे।

हालांकि, शुरुआती नुकसान की भरपाई करते हुए सेंसेक्स जल्द ही 64.07 अंक बढ़कर 81,846.33 अंक पर और निफ्टी 17.40 अंक की बढ़त के साथ 25,070.15 अंक पर कारोबार करने लगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं आम बैठक आज, Jio Phone 5G, AI समेत कई ऐलान संभव, पढ़ें हर अपडेट

गिरकर संभला शेयर बाजार

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार (28 अगस्त 2024) को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,347.53 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

एजेंसी इनपुट के साथ