भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे का असर शेयर मार्केट पर भी पड़ रहा है। सोमवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 2992 अंक (करीब 10 फीसदी) गिर गया। इसके चलते शेयर मार्केट में कारोबार को 45 मिनट के लिए रोक दिया गया। दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी कोरोनावायरस का खराब असर जारी है।
10 दिन के अंदर यह दूसरा मौका है जब भारतीय बाजार की ट्रेडिंग कुछ देर के लिए रोकी गई। 13 मार्च को निफ्टी भी लोअर सर्किट को छू गया था, जिसके चलते बाजार को बंद किया गया था।
शेयर बाजार के अलावा सोमवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई। रुपया करीब 92 पैसे गिरा। एक डॉलर की कीमत सोमवार को 76.12 रुपए तक पहुंच गई।
कारोबार की शुरुआती दौर में सेंसेक्स 2718 पॉइंट्स गिर गया था। हालांकि, कुछ देर बाद इसके संभलने के आसार नजर आए और गिरावट का आंकड़ा 2430 पॉइंट्स तक पहुंच गया। सेंसेक्स में यह शुक्रवार के कारोबार बंदी के बाद 8.12% की गिरावट है। फिलहाल सेंसेक्स 26,924 अंकों पर है।
कोरोनावायरस के खतरे के चलते बाजार में बिकवाली का दौर जारी रहा। बैंक और ऑटो सेक्टर इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 12.7% तक गिर गया। निफ्टी में 805 अंक की गिरावट देखी गई। एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट देखी गई, वहीं मारुति सुजुकी के शेयर भी 9.7 फीसदी नीचे आ गए।