Share Market Closing: भारतीय प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 320 अंक की तेजी के साथ 81,633.02 अंक के आस-पास बंद हुआ, जबकि निफ्टी 81.15 अंक की तेजी के साथ 24,833.60 पर बंद हुआ।
आज (29 मई 2025) को BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले थे। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 504.57 अंक चढ़कर 81,816.89 अंक पर; निफ्टी 137.25 अंक की बढ़त के साथ 24,889.70 अंक पर पहुंचा। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में दो सत्र की गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई थी।
NSE पर हुई इतने शेयरों में ट्रेडिंग
एनएसई पर आज 2,947 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,510 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,373 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 64 शेयर्स ऐसे थे जिनके रेट में कोई अंतर नहीं आया।
टॉप गेनर
गुरुवार के सत्र में निफ्टी 50 में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहा, जो 2.47% बढ़कर बंद हुआ। इसके बाद सन फार्मा, जोमैटो, अडानी पोर्ट्स और एसईज़ेड और ट्रेंट का स्थान रहा।
सिर्फ 5000 रुपये में शुरू हो जाएगा गिफ्ट बास्केट बनाने का बिजनेस
टॉप लूजर
इस बीच, आज के कारोबार में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इसके बाद बीईएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और कई अन्य कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]