Stock Market Closing : ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद आज यानी सोमवार, 23 जून को भारतीय शेयर बाजार में पूरे दिन दबाव में रहा और अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 511.38 अंक की गिरावट के साथ 81,896.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.50 अंक की गिरावट के साथ 24,971.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ, आइए जानते हैं…
कितने शेयरों में हुई एनएसई पर ट्रेडिंग?
आज एनएसई पर 2,995 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,364 शेयर तेजी, 1,545 शेयर गिरावट बंद हुए। वही, 86 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।
टॉप गेनर शेयर
आज के टॉप गेनर शेयरों में ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रिक, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइज शामिल है। साउथ दिल्ली बना करोड़पतियों की पसंद!
टॉप लूजर शेयर्स
टॉप लूजर शेयर्स में इन्फोसिस, लार्सन, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम शामिल है।
आज भारी गिरावट के साथ हुई थी बाजार की शुरूआत
आज (23 जून 2025) को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (NIFTY) दोनों ही आज लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 704 अंक गिरकर 81,735 अंक पर; निफ्टी गिरावट के साथ 24,939.75 अंक पर पहुंचा। क्या है पीआई कॉइन?
ट्रेंडिंग स्टॉक लूजर्स (Trending Stock Losers)
इन्फीबीम एवेन्यूज 4.05% की गिरावट के साथ शीर्ष लूजर्स की लिस्ट में सबसे आगे रहा। KRBL में 2.82% की गिरावट आई, जबकि यूनाइटेड स्पिरिट्स में 2.72% की गिरावट आई। अन्य उल्लेखनीय लूजर्स वालों में गुफिक बायोसाइंसेज (-2.46%), जेनेसिस इंटरनेशनल (-2.37%), और अपोलो पाइप्स (-2.04%) शामिल थे।
टॉप सेक्टोरल परफॉर्मस् (Top sectoral performers)
कई सेक्टोरल सूचकांक उच्च स्तर पर बंद हुए। बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने रैली का नेतृत्व किया, जो 1% बढ़ा। बीएसई सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज इंडेक्स 1% चढ़ा, इसके बाद बीएसई 250 स्मॉलकैप में 0.74%, बीएसई मेटल में 0.67%, बीएसई स्मॉलकैप में 0.60% और बीएसई पीएसयू में 0.58% की बढ़त हुई।