Anant Ambani mother-in-law Shaila Merchant Net Worth: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचा ली है। राधिका, बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। 12 जुलाई को मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में देश-दुनिया के दिग्गज इस शादी में शामिल हुए। इस शादी में चाहें ब्राइड राधिका हों या नीता अंबानी सभी ने फैशन गोल्स सेट किए। आज हम बात करेंगे राधिका की मां सैला मर्चेंट के बारे में और बताएंगे उनके करियर व नेट वर्थ के बारे में…

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की करोड़ों में है संपत्ति, एक कथा करने की फीस इतनी, जानें नेट वर्थ

अपनी शानदार फैशन च्वॉइस के साथ राधिका प्री-वेडिंग इवेंट और शादी में भी खूब चर्चा का विषय रही हैं। उनके शानदार आउटफिट्स ने लोगों का धअयान अपनी ओर खींचा है। राधिका के साथ ही उनकी मां शैला मर्चेंट भी अपनी शालीनता और खूबसूरती के चलते स्पॉटलाइट में रहीं। शैला मर्चेंट बिजनेस की दुनिया में एक कामयाब नाम हैं और अपने फैमिली बिजनेस से जुड़ी हैं।

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की करोड़ों में है संपत्ति, एक कथा करने की फीस इतनी, जानें नेट वर्थ

राधिका मर्चेंट, अरबपति कारोबारी वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं। शैला अपने बिजनेस के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी संभालती हैं। Encore Healthcare के फाउंडर वीरेन हैं। यह कंपनी एक प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल कंपनी है जिसकी वैल्यू करीब 2000 करोड़ रुपये है। शैला मर्चेंट इस कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।

शैला मर्चेंट की पढ़ाई-लिखाई

शैला मर्चेंट का जन्म गुजरात के कच्छ जिले में हुआ था। उन्होंने मुंबई के एक्टिविटी हाई स्कूल से पढ़ाई की। उनकी शादी कारोबारी वीरेन मर्चेंट से हुई और दोनों की दो बेटियां- राधिका और अंजलि हैं। दोनों ही बेटियां एन्कोर हेल्थकेयर में बोर्ड डायरेक्टर के पद पर हैं।

कारोबारी उपलब्धियां

एन्कोर हेल्थकेयर में अपनी भूमिका के अलावा के अलावा शैला मर्चेंट कई दूसरी कंपनियों में भी डायरेक्टर के पद पर हैं। इनमें  Atharva Impex Private Limited, Haveli Traders Private Limited और Swastik Exim Private Limited शामिल है। इन सभी कंपनियों में उनकी भूमिका एक बिजनेसवूमन के तौर पर उनकी लीडरशिप क्षमता को दिखाता है।

नेट वर्थ और फैमिली 

शैला मर्चेंट की नेट वर्थ करीब 10 करोड़ रुपये है। वहीं वीरेन मर्चेंट की नेट वर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है। बात करें मर्चेंट फैमिली की तो कुल धन-दौलत 900 करोड़ रुपये के आसपास है। बिजनेस जगत में मर्चेंट फैमिली की गिनती देश के बड़े कारोबारियों में होती है।