दुबई में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम पर बना करीब 5000 करोड़ रुपये (Dh2.1-बिलियन) का कमर्शियल टावर लॉन्च के दिन ही बिक गया। शाहरुख बाय डेन्यूब, जिसे डेन्यूब प्रॉपर्टीज द्वारा बनाया गया है। यह दुनिया की पहली कमर्शियल बिल्डिंग है जिसका ब्रांड किसी बॉलीवुड स्टार के नाम पर है।

1 मिलियन वर्ग फुट से ज्यादा में फैला शेख जायद रोड पर 55-मंजिला टावर में 488 यूनिट होंगी, जिनकी कीमत Dh2 मिलियन (लगभग 4.54 करोड़ रुपये) से शुरू होती है। यह प्रोजेक्ट 2029 में पूरा होने वाला है।

डेन्यूब प्रॉपर्टीज के फाउंडर और चेयरमैन, रिजवान साजन ने द खलीज टाइम्स को बताया कि इतनी ज्यादा डिमांड प्रोजेक्ट की खास वैल्यू (पसंदीदा लोकेशन, दुबई के खास जिलों तक आसान पहुंच) को दिखाती है। उन्होंने कहा, ‘इस रिस्पॉन्स से यह कन्फर्म होता है कि हमने सच में कुछ बहुत बढ़िया दिया है।’

वैश्विक असमानता रिपोर्ट 2026: भारत में 1% लोगों के पास 40% दौलत

बढ़ी कमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड

जनसत्ता की सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दुबई का रेजिडेंशियल मार्केट 5 वर्ष की रैली के बाद ठंडा पड़ रहा है, जबकि कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। द खलीज टाइम्स में छपी CRC प्रॉपर्टी की Q3 2025 मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेगमेंट में 31% की ग्रोथ हुई, जिसमें कमर्शियल सेल्स Dh30.38 बिलियन (Rs 68,969 करोड़) तक पहुंच गई।

50 की उम्र में महिलाएं शुरू कर सकती हैं ये बिजनेस

इस बढ़त को ऑफिस मार्केट आगे बढ़ा रहा है। अकेले Q3 में, 1,153 यूनिट्स में ऑफिस सेल्स Dh3.1 बिलियन (Rs 7,037 करोड़) तक पहुंच गई, जो पिछली तिमाही से 18% और सालाना 93% की शानदार बढ़ोतरी है।

ट्रांजैक्शन वॉल्यूम तिमाही आधार पर 19% बढ़ा, जो इन्वेस्टर्स की मजबूत दिलचस्पी और प्राइम कमर्शियल स्पेस ढूंढने वाले बिजनेस की लगातार डिमांड का संकेत है।

शाहरुखज बाय डेन्यूब में 35 से ज्यादा सुविधाएं होंगी, जिसमें एक स्काई पूल, एयर-टैक्सी-रेडी हेलीपैड, वैलेट सर्विस और एक्सक्लूसिव एग्जीक्यूटिव लाउंज शामिल हैं। शाहरुख खान की मौजूदगी में हुए एक गाला डिनर में, डेन्यूब के चेयरमैन ने इशारा किया कि ‘शाहरुखज बाय डेन्यूब 2.0’ की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।