Shadowfax Technologies IPO Allotment Status: लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज (Shadowfax Technologies) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया है। ऑफर बंद होने के बाद, निवेशकों का फोकस अब शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस पर है।

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ अलॉटमेंट की तारीख शुक्रवार, 23 जनवरी थी। निवेशक बीएसई, एनएसई या कंपनी के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: इन कर्मचारियों के वेतन और पेंशन बढ़ोतरी पर लगाई मुहर, कितना होगा फायदा?

Shadowfax Technologies IPO Allotment Status: अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक

रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए

  • – सबसे पहले आप रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट ipostatus.kfintech.com पर जाएं।
    – अब आप IPO Allotment Status के ड्रॉपडाउन में Shadowfax Technologies का नाम सेलेक्ट करें।
    – यह पैन कार्ड या एप्लिकेशन नंबर की जानकारी भरें।
    – अब सबमिट पर क्लिक कर दें।
    – इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि शेयरों का अलॉटमेंट हुआ है या फिर नहीं।

छोटे कारोबारियों से यात्रियों तक बड़ी खुशखबरी: पीएम मोदी ने स्वनिधि क्रेडिट कार्ड को किया लॉन्च

BSE की वेबसाइट के जरिए

– BSE की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
– अब आप इश्यू टाइप में ‘Equity’ को सेलेक्ट करें।
– इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू में Shadowfax Technologies Limited का नाम सेलेक्ट करें।
– अपना पैन कार्ड नंबर या एप्लिकेशन नंबर भरें।
– अब सर्च पर क्लिक करें।

Shadowfax IPO का GMP (Shadowfax IPO GMP)

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट्स के मुताबिक, शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ का जीएमपी 24 जनवरी को सुबह 11:56am तक अब ₹-4 हो चुका है।

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ की लिस्टिंग कब होगी?

अलॉटमेंट के बाद अब सभी की निगाहें इसकी लिस्टिंग पर है। Shadowfax Technologies IPO की संभावित लिस्टिंग डेट NSE और BSE पर 28 जनवरी 2026 है।

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ डिटेल्स

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ को बिडिंग के आखिरी दिन 2.72 गुना सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा 3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) सेगमेंट में 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी 84% सब्सक्राइब हुई।

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के 1,907 करोड़ रुपये के इस इश्यू की कीमत 118–124 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। इस इश्यू में 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 907.27 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।

फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर कैपेसिटी बढ़ाने, नए फर्स्ट-माइल, ब्रांडिंग और मार्केटिंग पहलों को सपोर्ट करने, अनजाने इनऑर्गेनिक अधिग्रहणों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करने की योजना बना रही है।

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज कंपनी के बारे में

इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2016 में स्थापित हुई थी। यह एक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। इसकी सेवा पेशकशों में ई-कॉमर्स और डी2सी डिलीवरी शामिल हैं।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]