एक दिन की तेजी के बाद बाजार में आज (शुक्रवार, 19 अगस्त) फिर गिरावट दर्ज की गई और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 46 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 28,077 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई। पूरे सप्ताह के दौरान दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 75.40 अंक या 0.26 प्रतिशत तथा 5.25 अंक या 0.06 प्रतिशत नीचे आए। कारोबारियों के अनुसार सतत पूंजी प्रवाह से शुरुआती रुझान उत्साहजनक था लेकिन तेजी के स्तर पर निवेशकों की मुनाफावसूली से धारणा कमजोर हुई। अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की खबर से वैश्विक स्तर पर बाजार में सतर्क रुख देखने को मिला। फेडरल रिजर्व के एक नीति निर्माता ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है और जल्दी ही ब्याज दर बढ़ायी जा सकती है। कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के 25 पैसे टूटकर 67.06 पर आने से भी धारणा प्रभावित हुई।
तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ 28,167.66 पर खुला और एक समय 28,212.30 अंक तक पहुंच गया। लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से यह गिरावट के साथ 28,026.12 अंक तक चला गया। अंत में यह 46.44 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,077 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स कल 118.07 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.35 अंक या 0.07 प्रतिशत टूटकर 8,666.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,696.60 से 8,647.10 अंक के दायरे में रहा। एसबीआई का शेयर 4.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 258.50 रुपए पर पहुंच गया। बैंक के निदेशक मंडल ने पांच एसोसिएट बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक के एसबीआई में विलय की मंजूरी दे दी जिसके बाद शेयर में मजबूती आई।
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर 6.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 536.50 रुपए, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 681.60 रुपए जबकि स्टेट बैंक मैसूर 11.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52 रुपए पर पहुंच गया। मिड कैप सूचकांक 0.52 प्रतिशत जबकि स्माल कैप सूचकांक 0.45 प्रतिशत मजबूत हुए। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 4.92 प्रतिशत टूटकर 70.62 रुपए पर पहुंच गया। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का शुद्ध लाभ 30 जून 2016 को समाप्त तिमाही में 75.26 प्रतिशत घटकर 55.91 करोड़ रुपए होने की खबर से शेयर नीचे आया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 नुकसान में जबकि आठ मजबूत रहे।
नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में कोल इंडिया (1.36 प्रतिशत), टीसीएस (1.24 प्रतिशत), ल्यूपिन (1.06 प्रतिशत), विप्रो (0.80 प्रतिशत) तथा सन फार्मा (0.77 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील (1.32 प्रतिशत), सिप्ला (0.72 प्रतिशत), एचयूएल (0.61 प्रतिशत) तथा एल एंड टी (0.52 प्रतिशत) मजबूत हुए। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 0.37 प्रतिशत गिरा जबकि जापान का निक्की 0.36 प्रतिशत लाभ में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतशत तथा सिंगापुर 0.25 प्रतिशत मजबूत हुए। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।