भारत के कार मार्केट में हर तरह के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां अपनी कार लॉन्च करती हैं जिसमें नौकरी वालों के लिए माइलेज वाली कार, रोमांच के शौकीन लोगों को लिए एसयूवी कार और बिजनेस क्लास के लिए प्रीमियम लग्जरी कारों को लॉन्च किया जाता है। इन लग्जरी कारों के लिए भारत में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और ऑडी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसी ही एक लग्जरी कार के बारे में पसंद तो हर कोई व्यक्ति करता है लेकिन ये हर किसी के बजट में फिट नहीं आती। हम बात कर रहे हैं मर्सिडीज बेंज सी क्लास लग्जरी कार के बारे में जिसको अब आप भी खरीद सकते हैं अपने बजट का ध्यान रखते हुए।

देश में नई कारों के मार्केट के अलावा एक और कार मार्केट है जिसको हम सेकेंड हैंड कार के नाम से जानते हैं। जिसमें आज का ऑफर आया है पुराना सामान बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट olx.com से जिसके कार सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज सी क्लास कार को सेल के लिए लिस्ट किया गया है।

अब हम आपको बताते हैं ओएलएक्स पर लिस्ट की गई इस कार पर मिल रहे ऑफर की सारी जानकारी। इस वेबसाइट पर जिस Mercedes Benz New C-Class को लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2011 है। इस मर्सिडीज कार का मॉडल C200 CGI Avantgarde है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

ये कार पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो अब तक 50 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रियर पार्किंग सैंसर विद कैमरा, अलार्म सिक्युरिटी सिस्टम, के अलावा लग्जरी म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का पेंट ओरिजिनल है और कार में हाल ही में नए टायर डलवाए गए हैं। इस कार को वेबसाइट पर लिस्ट किया है कार खरीदो नामक यूजर की प्रोफाइल ने जिनकी लोकेशन है दिल्ली का आईपी एक्सटेंशन। अगर आप ये कार खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर सीधे सेलर से बात करके इसका प्राइस कम भी करवा सकते हैं।

आवश्यक सूचना: कोई भी सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले उसके पेपर की अच्छी तरह जांच कर लें और साथ ही एक मैकेनिक के जरिए इंजन और कार की पूरी कंडीशन की जांच भी जरूर कर लें ताकि भविष्य में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।