अगर आप अपने लिए एक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन कोरोना महामारी में बिगड़ते बजट और लगातार बढ़ते तेल के दाम से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऑफ के बारे में जो आपके बजट में भी रहेगा और आपको एक अच्छी गाड़ी भी दिलवाएगा।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी सेकेंड हैंड स्कूटर के बारे में जिसको खरीदने पर न सिर्फ आपको वारंटी मिलेगी बल्कि कंपनी की तरफ से उसपर आपको मनीबैक गारंटी भी मिलेगी। तो आइए जानते हैं क्या है ऑफर।
सेकेंड हैंड बाइक बेचने वाली बाइक्स 24 वेबसाइट ने अपनी साइट पर देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो का सेकेंड हैंड Hero Maestro Edge स्कूटर लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 26000 रुपये।
तो कंपनी का ऑफर जानने से पहले आपको बता देते हैं हीरो होंडा माएस्ट्रो एज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए जानना जरुरी है।
Hero Maestro Edge में कंपनी ने बीएस6 मानक वाला 125 सीसी का इंजन दिया है जो प्रिजमेटिक पर्पल टेक्नॉलजी पर आधारित है। ये इंजन 9बीएचपी की पावर और 10.4एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बात करें इस हीरो माएस्ट्रो एज के सस्पेंशन की तो इसमें खराब सड़कों पर बेहतर राइड के ले फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक एब्जॉर्बर्स सस्पेंशन के साथ रियर व्हील में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है।
स्कूटर में कंपनी ने 5.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया है। माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 51 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।
(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
आइए अब जानते हैं बाइक 24 की वेबसाइट पर दिए गए ऑफर के बारे में किया क्या है इस ऑफर में खास बात।
कंपनी ने जिस माएस्ट्रो एज को सेल के लिए लिस्ट किया है वो 2015 का है जिसका रंग काला है। ये स्कूटर फर्स्ट ऑनर के साथ है। ये कुल 22,116 किलोमीटर चल चुका है। साथ ही ये दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर पर एक साल की वारंटी और 7 दिनों की मनीबैक गारंटी भी दी जा रही है।
आवश्यक सूचना: ग्राहक कोई भी सेकेंड बाइक खरीदने से पहले कंपनी द्वारा दी जा रही गारंटी और वारंटी की शर्तों को अच्छे से समझ लें ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े।