SBI Q4 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 18.18 प्रतिशत बढ़कर 21,384.15 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफे की घोषणा होते ही एसबीआई के शेयर में 2.48 फीसदी तक उछाल आ गया।

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में यह 18,093.84 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एकल आधार पर तिमाही के दौरान उसका मुनाफा सालाना आधार पर 16,694.51 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,698.35 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई। वहीं इस दौरान बैंक का परिचालन खर्च सालाना आधार पर 29,732 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,276 करोड़ रुपये हो गया।

Akshaya Tritiya Bank Holiday: आज निपटा लें जरूरी काम, लगातार तीन दिन सरकारी छुट्टी, अक्षय तृतीया पर यहां बंद रहेंगे बैंक

बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान 3,315 करोड़ रुपये से घटकर 1,609 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए घटकर 2.24 प्रतिशत रह गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 2.78 प्रतिशत और दिसंबर तिमाही के अंत में 2.42 प्रतिशत था। एसबीआई का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 20.55 प्रतिशत बढ़कर 67,084.67 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 55,648.17 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड की घोषणा

मार्च तिमाही में SBI ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया। एक्सपर्ट्स ने 13,400 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था जबकि मुनाफा 18000 करोड़ के पार पहुंच गया। बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया। यानी जिन लोगों के पास बैंक का शेयर है उन्हें हर शेयर पर 13.70 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।