देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खास सुविधा है। इसके तहत आप सिर्फ कलाई में पहनी घड़ी के जरिए पैसों की लेनदेन कर सकते हैं।
दरअसल, SBI डेबिट कार्ड को स्वाइप किए बिना टाइटन पे घड़ी पर टैप कर पीओएस (PoS) मशीन पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट किया जा सकता है। इस दौरान पिन को दर्ज करने की भी जरूरत नहीं होगी। हालांकि, इसके जरिए आप सिर्फ 5,000 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं। इसके पहले बिना पिन डाले भुगतान की लिमिट 2,000 रुपये थी। रिजर्व बैंक ने इसकी सीमा बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी है।
बता दें कि Titan पेमेंट वॉच की सुविधा सिर्फ SBI खाताधारकों के लिए है। इस घड़ी में दिया गया पेमेंट फंक्शन खास सिक्योर्ड सर्टिफाइड नियर-फील्ड कम्यूनिकेशन चिप के जरिए काम करता है। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक YONO ऐप के जरिए शॉपिंग करने की स्थिति में टाइटन पे घड़ी पर 10 फीसदी डिस्काउंट लिया जा सकता है।
20 लाख रुपये तक का लोन : अगर आप SBI से पर्सनल लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो सिर्फ 7208933142 नंबर पर मिस कॉल देना होगा। इसके बाद बैंक की ओर से आपको कॉल आ जाएगा।
इस लोन की ब्याज दर 9.60 फीसदी है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रोसेसिंग फीस भी बेहद कम है और कम से कम डॉक्युमेंट की जरूरत होगी। आप बैंक से 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।