वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर है। इसके बाद रिटर्न फाइल करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आपने अब तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State bank of india) की मदद ले सकते हैं।

दरअसल, एसबीआई ने ग्राहकों के लिए एक सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत बिना किसी चार्ज के SBI YONO ऐप से आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं। SBI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट किया-सेविंग भी, ITR फाइलिंग भी। YONO पर Tax2win के साथ अपना आयकर रिटर्न मुफ्त फाइल करें। आप बेहद आसान तरीके से आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। वहीं, 199 रुपये के शुरुआती कीमत पर सीए की सर्विस भी ले सकते हैं।

स्टेप बाई स्टेप समझें: सबसे पहले SBI YONO ऐप पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद शॉप एंड ऑर्डर कैटेगरी में जाएं। अगले स्टेप में टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट कैटेगरी पर विजिट करना होगा। अब जो नया टैब खुलेगा, वो Tax2Win का होगा। आप हेल्पलाइन नंबर 9660-99-66-55 पर कॉल या support@tax2win.in पर ई-मेल कर मदद ले सकते हैं।

4.15 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल: आयकर विभाग के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में 26 दिसंबर तक 4.15 करोड़ से अधिक करदाताओं ने अपने आयकर रिटर्न दाखिल कर दिए हैं। इसमें से 2.34 करोड़ से अधिक करदाताओं ने आईटीआर-1 दाखिल किया है, जबकि 89.89 लाख से अधिक ने आईटीआर-4, 49.72 लाख ने आईटीआर-3 और 30.36 लाख ने आईटीआर-2 फाइल किया है।

आपको बता दें कि व्यक्तिगत करदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो रही है।