देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुजुर्गों के लिए उपलब्ध खास एसबीआई वी केयर (SBI WeCare) स्कीम को 30 सितंबर 2022 तक बढ़ाने का ऐलान किया है। एसबीआई वी केयर स्कीम स्टेट बैंक की तरफ से बुजुर्गों के लिए खास एक एफडी योजना है, जिसमें बुजुर्गों को बैंक से एफडी कराने पर अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।

एसबीआई वीकेयर में केवल 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग ही एफडी करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत उन्हें सामान्य एफडी पर ब्याज दर की तुलना में 80 आधार अंक या 0.80 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार बुजुर्गों को 7 से 45 दिन की एफडी कराने पर 3.40 प्रतिशत, 46 से 179 दिन की एफडी पर 4.40 प्रतिशत, 180 से 210 दिन की एफडी पर 4.90 प्रतिशत, 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.9 प्रतिशत, 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की एफडी पर 5.6 प्रतिशत, 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की एफडी कराने पर 5.7 प्रतिशत, 3 साल से अधिक और 5 साल से कम की एफडी कराने पर 5.95 प्रतिशत और 5 साल से अधिक की एफडी कराने पर 6.30 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।

इस स्कीम के फायदे: एसबीआई वी केयर स्कीम के तहत बैंक बुजुर्गों को 80 आधार अंक अतिरिक्त ब्याज दर देने के साथ कई और सुविधाएं भी मुहैया कराता है। इस स्कीम में एफडी कराने वालों को बैंक उनकी सुविधा के मुताबिक ब्याज का भुगतान मंथली, क्वाटर्ली इंटरवल पर सीधे खाते में किया जाता है। इस स्कीम के तहत आप एफडी पर लोन भी ले सकते हैं। इसके साथ आप घर बैठे ही नेट बैंकिंग या फिर एसबीआई के फोन बैंकिंग एप योनो की मदद से बैंक में एफडी खुलवा सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई वी केयर स्कीम का फायदा 5 साल से अधिक की एफडी कराने पर ही मिलता है।

एसबीआई के अलावा अन्य बैंक भी बुजुर्गों के लिए खास एमडी स्कीम मुहैया कराते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ‘गोल्डन ईयर’ स्कीम के तहत बुजुर्गों को 6.30 प्रतिशत तक की ब्याज दर देता है। जबकि एचडीएफसी बैंक ‘ओल्ड सिटीजन केयर’ स्कीम के तहत बुजुर्गों को 6.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर देता है।