भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने होम लोन की ब्याज दर को घटाकर 9.45 प्रतिशत कर दिया है। वहीं महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर घटाकर 9.40 प्रतिशत की गई है। रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर की गणना की नई व्यवस्था लागू करने के बाद एसबीआई ने यह कदम उठाया है।
एसबीआई की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार पहले होम लोन पर ब्याज दर 9.55 प्रतिशत थी। महिला ग्राहकों के लिए यह 9.50 प्रतिशत थी।