अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो बैंक आपके लिए ‘इंडिया का दिवाली ऑफर’ के तहत स्पेशल ऑफर लेकर हाजिर हुआ है। इस ऑफर के चलते ग्राहक इस त्योहारी सीजन में खरीदारी कर भारी छूट, कैशबैक, हॉलिडे बाउचर्स के अलावा शानदार इनाम पा सकते हैं। एसबीआई ने बीते शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
एसबीआई की वेबाइट के मुताबिक ग्राहक अगर क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करते हैं तो योग्य उम्मीदवारों को मेक माई ट्रिप की तरफ से एक लाख रुपए तक का नेशनल या इंटरनेशनल हॉलिडे बाउचर मिल सकता है। इस स्कीम के तहत 12 विजेताओं की घोषणा की जाएगी। इसी तरह ग्राहक हर घंटे पूमा कंपनी के एक-एक हजार रुपए के बाउचर्स जीत सकते हैं। खास बात है कि हर घंटे 50 ग्राहकों को यह बाउचर्स दिए जाएंगे। वैध रहने तक स्कीम सुबह दस बजे से रात दस बजे तक जारी रहेंगी। एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक MI A3 और Xiaomi के स्मार्टफोन भी जीत सकेंगे जिनकी कीमत 17,499 रुपए होगी। सप्ताह में बीस लकी ग्राहकों को ये स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
वेबसाइट के मुताबिक अगर ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से सैमसंग स्टोर या वेबसाइट से खरीदारी करते हैं तो नोट 10 की खरीद पर 6 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर के लिए कम से कम 60,000 रुपए का ट्रांजेक्शन करना होगा और यह ऑफर एक कार्ड से केवल एक ही बार मिलेगा। ऑफर की वैलिडिटी एक अक्टूबर, 2019 से 31 अक्टूबर, 2019 तक है। ग्राहक MI Xiaomi की वेबसाइट से खरीदारी करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी की छूट मिलेगी। इस ऑफर के लिए कम से कम 6,500 का ट्रांजेक्शन करना होगा। ऑफर की वैधता 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक है।
ऑफर में अमेजन से खरीदारी पर बड़ी छूट दी गई है। अगर ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से अमेजन पर खरीदारी करते हैं तो उन्हें दस फीसदी छूट मिलेगी और बोनस ऑफर भी मिलेगा। ओयो रूम की बुकिंग पर भी दस फीसदी कैशबैक का ऑफर दिया गया है। यह स्कीम 9 अक्टूबर तक प्रभारी रहेगी। इसी तरह मेक माई ट्रिप पर इंटरनेशनल फ्लाइड की बुकिंग पर दस फीसदी छूट मिलेगी। इसके लिए कम से कम से 30 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन करना होगा और अधिकतम छूट प्रति कार्ड 8,000 रुपए के हिसाब से मिलेगी। इंटरनेशनल होटल्स की बुकिंग पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी।