Hitesh Vyas, George Mathew
भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सुनहरे दौर में है। दिनेश खारा ने कहा कि दूसरी छमाही में कृषि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है। SBI चेयरमैन के अनुसार एफएमसीजी डेटा सकारात्मक रुझान दिखा रहा है और सभी सेक्टर्स में तेजी आ रही है।
अर्थव्यवस्था सुनहरे दौर में: SBI चेयरमैन
दिनेश खारा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”मैं कहूंगा कि शायद अर्थव्यवस्था सुनहरे दौर में है। कृषि के क्षेत्र में जहां पहली छमाही में थोड़ी चिंताएं थीं, वहीं दूसरी छमाही में हमें कृषि क्षेत्र में भी आर्थिक गतिविधियां तेज होती दिखनी शुरू हो गई हैं। जब हम एफएमसीजी डेटा को भी देखते हैं, तो दूसरी छमाही बहुत स्पष्ट रूप से सकारात्मक रुझान दिखा रही है। मुझे लगता है कि सभी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है।”
दिनेश खारा ने आगे कहा, “जब हम दुनिया भर में देखते हैं, तो भारतीय अर्थव्यवस्था अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। हमारी जीडीपी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हमारी घरेलू अर्थव्यवस्था है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में चुनौतियां हैं और यह हमारे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में दिखाई देती है।”
दिनेश खारा ने कहा कि पिछले दो साल में ही एसबीआई ने पूंजी में करीब 65,000 करोड़ रुपये का मुनाफा जोड़ा है। इस साल (FY’24) पहली छमाही में ही यह 31,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमा चुकी है। पिछले पांच वर्षों में बैंकों का NPA लगभग 46 प्रतिशत कम हो गया है वित्तीय वर्ष 2017-2018 में NPA 10.21 लाख करोड़ रुपये था जो मार्च 2023 तक 5.55 लाख करोड़ रुपये हो गया।
ओल्ड पेंशन स्कीम पर केंद्र सरकार ने रुख किया साफ
देश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर चर्चा तेज है। लेकिन केंद्र सरकार ने लोकसभा में साफ़ कर दिया कि एक जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त किए गए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने का भारत सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है।