SBI कार्ड ने वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही में 52 फीसदी के उछाल के साथ 526 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। वहीं कंपनी ने एक साल पहले इस अवधि के दौरान 345 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। हालांकि ब्लूमवर्ग के विश्लेषकों की ओर से एसबीआई कार्ड का इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 627 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की उम्मीद की जा रही थी।
नेट प्रॉफिट में कमी के कारण इसके शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है। SBI Card के शेयर शुक्रवार को 1.40 बजे 5.62 प्रतिशत गिरकर 810.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। सुबह BSE पर एसबीआई कार्ड्स के शेयर 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 839 रुपये पर खुला, लेकिन कुछ ही देर बार इसके शेयर इंट्राडे पर 6.71 फीसदी गिरकर 800 रुपये पर आ गया।
एक साल से शेयरों हो रही गिरावट
एक साल के दौरान इसके शेयरों में 28.07 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि इस साल के शुरुआत से अभी तक एसबीआई कार्ड के शेयरों में 12.73 फीसदी का घाटा हुआ है। इसके अलावा, इसमें 6 महीने के दौरान 3.78 प्रतिशत और एक महीने में 9.76 प्रतिशत की गिरावट आई है। फर्म का मार्केट कैप गिरकर 76,335 करोड़ रुपये रह गया।
इस साल 28 फीसदी बढ़ी आय
इसकी कुल आय साल-दर-साल 28 प्रतिशत बढ़कर सितंबर तक 3,453 करोड़ रुपये हो गई। इस बढ़ोतरी का कारण ब्याज दर आय में 26.5 प्रतिशत, शुल्क और सेवाओं की आय में 29.5 प्रतिशत और अन्य आय में 31 प्रतिशत का इजाफा है। जबकि लोन 8 प्रतिशत सालाना घटकर 546 करोड़ रुपये हो गए हैं।
शेयर का टारगेट प्राइज घटाया
ब्रोकरेज ने इस बीच एसबीआई कार्ड का शेयर प्राइज घटा दिया है। क्रेडिट सुइस ने टारगेट प्राइज घटाकर 1,080 रुपये कर दिया। Q2 में फर्म के मजबूत विकास के रुझान थे, कम मुनाफे के कारण इसके टारगेट में 4 फीसदी की कटौती की है। वहीं यस सिक्योरिटीज ने 1,020 रुपये का टारगेट दिया है, मार्केट प्राइज 858 रुपये के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है। वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज मार्गन स्टेनली ने इसके लिए 1100 का टारगेट दिया है।