क्या कोरोना लॉकडाउन के इस दौर में आपकी भी सैलरी कट गई है? यदि हां तो फिर यह टिप्स आपके लिए ही हैं। दरअसल में हम जब भी निवेश की योजना बनाते हैं तो मौजूदा कमाई और भविष्य की ग्रोथ को ध्यान में रखते हैं। ऐसे में कोरोना जैसा अप्रत्याशित संकट कभी हमारे ध्यान में ही नहीं रहता है। अब यदि आपकी सैलरी कट गई है तो फिर आपको वह टारगेट दोबारा से तय करने होंगे और कुछ चीजों के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा। आइए जानते हैं, कैसे इस संकट में आप अपने खर्च के पैटर्न को बदल सकते हैं और कैसे निवेश की प्लानिंग कर सकते हैं…
संकट के लिए पहले से रहें तैयार: वैसे तो नौकरी जाने से अच्छी स्थिति यही है कि सैलरी कट हो जाए। हालांकि इसके बाद भी यदि आर्थिक संकट नहीं संभलता है तो फिर नियोक्ता को छंटनी का फैसला भी लेना पड़ सकता है। आपको इस हकीकत को स्वीकार करना ही होगा और उसके हिसाब से भी खुद को तैयार करना होगा। यह सुनने में जितना बुरा लगता है, उतना ही जरूरी है। यदि आपके पास पहले से ही कोई इमरजेंसी फंड है तो फिर आपको उसके जरिए मदद मिल जाएगी। यदि ऐसा नहीं है तो फिर खर्च में कटौती करनी होगी और अपनी सेविंग्स के जरिए ही गुजर करना होगा। ऐसे में यह जरूरी है कि आप किसी भी हालात को ध्यान में रखते हुए पहले से ही कॉस्ट कटिंग पर फोकस करें।
कोरोना से लें यह बड़ा सबक: कोरोना संकट के इस लॉकडाउन ने हर किसी को यह बता दिया है कि किसी भी व्यक्ति के लिए जरूरी खर्च क्या हैं। इसका अर्थ यह है कि हमारा ज्यादातर खर्च लग्जरी पर है या कम जरूरी चीजों पर है। ऐसे में आपको यह तय करने की जरूरत है कि कौन से खर्च जरूरी हैं और कौन से नहीं हैं। फाइनेंशियल प्लानिंग के तहत यह सबसे बड़ा काम है।
इस उदाहरण से समझें: मान लीजिए कि आपकी कमाई कोरोना संकट से पहले 2 लाख रुपये प्रति महीना थी और आपका खर्च 80,000 रुपये था, 70000 रुपये ईएमआई थी और बाकी के 50,000 रुपये निवेश करते थे। ऐसे में यदि अब 25 फीसदी कट के चलते सैलरी 1,50,000 हो गई है तो फिर आपको प्लानिंग में बदलाव की जरूरत है। आपकी ईएमआई तो पहले की तरह ही रहेंगी। लेकिन आप खर्च को कम करके 80,000 की बजाय 60,000 भी कर सकते हैं। इस तरह से आपके पास 10,000 रुपये महीने की बचत भी होगी और गुजर भी हो सकेगा। यही बचत आपके लिए इमरजेंसी फंड का भी काम करेगी।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा, जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए, इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं, क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?