दुनिया भर में खाड़ी क्षेत्र (GCC) के कई देश टैक्स-फ्रेंडली डेस्टिनेशन (खास तौर पर पर्सनल इनकम टैक्स के मामले में) के रूप में जाने जाते हैं। इन देशों में संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, सऊदी अरब और कतर जैसे देश शामिल है। ये देश लंबे समय से व्यक्तिगत आय पर टैक्स नहीं लगाने की नीति अपनाए हुए हैं। यही कारण है कि ये देश विदेशी प्रोफेशनल्स और निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

हालांकि, कुछ देशों में अप्रत्यक्ष कर (जैसे वैट) लागू है या फिर गैर-रोजगार आय, कॉरपोरेट स्ट्रक्चर और विदहोल्डिंग टैक्स से जुड़े अलग नियम मौजूद हैं। आइए जानते हैं…

हावड़ा-गुवाहटी वंदे भारत स्लीपर में होटल जैसी लग्जरी! रेल यात्रियों को मिलेंगे प्रीमियम तकिया-कंबल व चादर

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)

संयुक्त अरब अमीरात व्यक्तियों द्वारा कमाई गई आय पर इनकम टैक्स नहीं लगाता है। हालांकि, यह सामान और सेवाओं की खरीद पर 5% वैल्यू एडेड टैक्स लगाता है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सात अमीरात (अबू धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, उम्म अल क्वैन, रास अल खैमाह और फुजैराह) शामिल हैं। अबू धाबी राजधानी और सबसे बड़ा अमीरात है, जबकि दुबई को एक वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।

पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव! इन सरकारी कर्मचारियों को मिली राहत, जानिए क्या बदला और क्यों है अहम

कुवैत (Kuwait)

कुवैत में फिलहाल व्यक्तियों द्वारा कमाई गई आय पर इनकम टैक्स नहीं लगता है, बशर्ते वह व्यक्ति किसी स्थानीय कंपनी में शेयरधारक के तौर पर किसी विदेशी कंपनी का नॉमिनी न हो। इसलिए, KMPG के अनुसार, कर्मचारियों द्वारा कमाई गई आय कुवैत में टैक्सेबल नहीं है।

ओमान (Oman)

ओमान में फिलहाल कोई पर्सनल इनकम टैक्स नहीं लगता है। हालांकि, गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) क्षेत्र में, ओमान जल्द ही पर्सनल इनकम टैक्स लगाने वाला पहला देश बन जाएगा। ओमान का पर्सनल इनकम टैक्स कानून 1 जनवरी, 2028 से लागू होगा। यह कानून उन व्यक्तियों पर 5% इनकम टैक्स लगाता है जिनकी सालाना कुल आय OMR 42,000 (लगभग USD 109,200) से ज्यादा है।

सऊदी अरब (Saudi Arabia)

सऊदी अरब सिर्फ रोजगार से होने वाली कमाई पर व्यक्तिगत इनकम टैक्स नहीं लगाता है। गैर-रोजगार आय पर संस्था स्तर पर टैक्स लगाया जाता है और देश में स्थायी प्रतिष्ठान के बिना अनिवासी व्यक्तियों को PwC के अनुसार, विदहोल्डिंग टैक्स नियमों के अनुसार कराधान का सामना करना पड़ता है।

कतर (Qatar)

कतर में पर्सनल इनकम पर कोई टैक्स नहीं है। किसी व्यक्ति द्वारा रियल एस्टेट और सिक्योरिटीज़ की बिक्री से होने वाले कैपिटल गेन पर टैक्स से छूट है, बशर्ते वह संपत्ति किसी टैक्सेबल गतिविधि यानी व्यापार का हिस्सा न हो। डिविडेंड और शेयरों से होने वाली अन्य आय पर टैक्स छूट लागू होती है और किसी निवेश प्रोजेक्ट के शुरू होने की डेट से 10 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए विदेशी पूंजी पर इनकम टैक्स नहीं लगता है।

इसके अलावा, बहामास, मोनाको, सेंट किट्स और नेविस कुछ अन्य देश हैं जो अपने नागरिकों की पर्सनल इनकम पर टैक्स नहीं लगाते हैं।