इलेक्ट्रिक स्टेबलाइजर और ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी सर्वोकोन ने बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले अभिनता सैफ अली खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। यानी सैफ अब कंपनी का चेहरा होगे। इस पर सैफ ने कहा कि ‘सर्वोकोन सर्वो स्टेबलाइजर और ट्रांसफार्मर बिज़नेस में एक लोकप्रिय नाम है और यह कंपनी लंबे समय से बाजार की जरूरतों को पूरा कर रही है। मैं इस ब्रांड का चेहरा बनकर खुश हूं।’
हालांकि सर्वोकोन ने सैफ को कितने में साइन किया है इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम तौर पर सैफ किसी ब्रांड का चेहरा बनने के लिए 3.5 से 4 करोड़ रुपए लेते हैं।
कई बड़े ब्रांड्स हैं सैफ के पास: सैफ की गिनती बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टारों में होती है। उनके पास फ़िलहाल लिम्का, लेस, पेप्सी, संतूर, एशियन पेंट्स रॉयल, हेड एंड शोल्डर्स, रॉयल स्टैग, ऑक्समबर्ग, अमूल माचो, कार्ल्सबर्ग, एयरबीएनबी और पान बाहर जैसे बड़े ब्रांड्स हैं।
सैफ अली खान की सम्पत्ति: रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान की संपत्ति में पटौदी पैलेस और भोपाल में मौजूद पैतृक संपत्ति को मिला दिया जाते तो उनकी संपत्ति 5 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक पहुंच जाती है। हालांकि अभी उनकी संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद भी चल रहा है।
सैफ की कितनी है कमाई: सैफ की सबसे अधिक कमाई फिल्मों से होती है। इसके साथ उनके पर बड़ी संख्या में ब्रांड एंडोर्समेंट और निजी निवेश के जरिये करोड़ों रुपए कमाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफ की एक महीने की कमाई करीब 3 करोड़ रुपए के आस-पास है और वह साल का करीब 30- 35 करोड़ रुपए कमा लेते हैं।
सैफ का आलीशान महल: सैफ को नवाबों के खानदान से आते हैं लिहाजा उनके पास बड़ी संख्या में पैतृक संपत्ति हैं। हरियाणा में गुडगांव के पास पटौदी में उनके पास आलीशान महल है जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपए बताई जाती है। हालांकि वे अपने परिवार के साथ मुंबई के अपार्टमेंट में रहते हैं।
सैफ की कारें: सैफ के पास करोड़ों रुपए की लक्ज़री गाडियां मौजूद हैं। उनके पास बीएमडबल्यू 7 सीरीज, लैंड क्रूज़र, रेंज रोवरऔर ऑडी जैसी गाडियां हैं।