Rupees Vs Dollar: रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77 पैसे टूटकर इंट्रा-डे कारोबार में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 91.74 पर पहुंच गया। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और धातुओं के आयातकों की तरफ से डॉलर की मजबूत मांग आने से बुधवार को यह गिरावट देखने को मिली।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, ग्रीनलैंड मुद्दे और संभावित अमेरिकी शुल्क को लेकर यूरोप में बढ़े भू-राजनीतिक तनावों के साथ घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 91.05 पर खुला और गिरावट के साथ 91.74 तक लुढ़क गया, जो इसके पिछले बंद भाव से 77 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

टेंशन फ्री निवेश: NSC में आपको मिलता है 7.7% पक्का रिटर्न, जाने इसके बारे में सब कुछ

मंगलवार को कमजोर होकर बंद हुआ था रुपया

मंगलवार को रुपया सात पैसे कमजोर होकर 90.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपये का इंट्रा-डे निचला स्तर 16 दिसंबर, 2025 को 91.14 दर्ज किया गया था।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.61 पर रहा।

EPFO 3.0: अब बैंकिंग की तरह काम करेगा PF सिस्टम, UPI निकासी और नए प्लेटफॉर्म से सेवाएं होंगी आसान और तेज

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.88 प्रतिशत गिरकर 63.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,938.33 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 270.84 अंक की गिरावट के साथ 81,909.63 अंक बंद हुआ। वहीं, Nifty 75 अंक की गिरावट के साथ 25,157.50 अंकों पर बंद हुआ। ICICI बैंक, ट्रेंट, BEL, L&T, NTPC, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, HCL टेक, TCS, एशियन पेंट्स और SBI जैसे शेयरों में 1% से अधिक की गिरावट देखी गई। वही, Eternal, सन फार्मा, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, M&M, बजाज फिनसर्व, HUL, टाइटन और इंडिगो सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।