Rupee vs Dollar: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मार्केट में लगातार गिरावट का दौर जारी है। शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार खुलते ही तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 3,254 अंकों की गिरावट के साथ 26,661 के स्तर पर आकर ठहरा और निफ्टी 958 अंक लुढ़क गया। इसके चलते कारोबार को ही 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा है। यही नहीं भारतीय करेंसी रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मुद्रा बाजार में तेजी से लुढ़का है। सोमवार को कारोबार शुरू होने पर रुपये में 95 पैसे की तेज गिरावट आई और इसके साथ ही 76.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

फोरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते निवेशकों में चिंता का माहौल है। इसी के चलते रुपये में लगातार बिकवाली का दौर बना हुआ है। यदि कोरोना का कहर नहीं थमा तो अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है। शुक्रवार को रुपया 75.20 के स्तर पर बंद हुआ था और सोमवार को जब बाजार खुला तो एक बार फिर तेजी से लुढ़कते हुए डॉलर के मुकाबले 76.15 के स्तर पर पहुंच गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल देश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 400 को पार कर चुका है। मार्केट के जानकारों के मुताबिक यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। निवेशकों को घरेलू बाजार के साथ ही दुनिया भर में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है और वे चिंतित हैं। ऐसी स्थिति में निवेशक अपनी पूंजी को निकालने में जुटे हैं और तेजी से बिकवाली का दौर जारी है।

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले 3 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इसके अलावा 10,000 से ज्यादा लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?