नई दिल्ली। डीजल के दाम में आने वाले दिनों में 3.56 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से डीजल पर कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है। ईंधन में सबसे ज्यादा खपत डीजल की होती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम चार साल के निम्न स्तर पर पहुंच गया है। अक्तूबर के पहले पखवाड़े में डीजल पर तेल कंपनियों को 1.90 रुपए लीटर का फायदा हो रहा था अब वह और बढ़कर 3.56 रुपए लीटर हो गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को डीजल की बिक्री पर पहली बार सितंबर के दूसरे पखवाड़े में 35 पैसे का लाभ हुआ। अक्तूबर के पहले पखवाड़े में यह बढ़कर 1.90 रुपए और अब 3.56 रुपए प्रति लीटर हो गया।
तेल कंपनियों को डीजल की बिक्री पर फायदा होने की स्थिति में इसके दाम कम होने चाहिए लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से दाम नहीं घटाये जा सके।
इन दोनों राज्यों के विधानसभा के लिये मतदान हो चुका है और रविवार को परिणाम घोषित होंगे। उसके बाद ही चुनाव आचार संहिता हटेगी।
डीजल के दाम में 3.56 रुपए प्रति लीटर कटौती जल्द
नई दिल्ली। डीजल के दाम में आने वाले दिनों में 3.56 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से डीजल पर कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है। ईंधन में सबसे ज्यादा खपत डीजल की होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम चार साल के […]
Written by भाषाAakriti Arora
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-10-2014 at 17:48 IST