RRB NTPC Recruitment: भारतीय रेलवे की आधिकारिक भर्ती एजेंसी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक खंड को वापस ले लिया है, जिसमें आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के दौरान आवेदकों से आरटीआई अधिनियम के तहत जानकारी नहीं मांगने के लिए कहा है। आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मार्च पब्लिक नोट की मानें तो इसमें कहा गया है कि खंड आधिकारिक नोटिफिकेशन से हटा लिया गया है और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती प्रक्रिया के दौरान अब लागू नहीं किया जाएगा, जिसमें इस साल फरवरी में 35,277 भर्तियों की घोषणा की गई थी। आरआरबी एनटीपीसी की आधिकारिक अधिसूचना में विस्तार से बताया गया कि आरटीआई अधिनियम के तहत कोई भी आवेदन जो भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी जानकारी की मांग करता है, उस पर विचार नहीं किया जाएगा। यह अधिसूचना 29 फरवरी, 2019 को जारी की गई थी।
जानना चाहिए की आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक कराया जा सकता है। इसी दौरान बोर्ड ने आरटीआई खंड को हटा दिया था जबकि पैरामेडिकल श्रेणियों और मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। ध्यान रहे कि आरआरबी एनटीपीसी के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक इसकी आखिरी तारीख को रात 11:59 बजे हटा लिया जाएगा। आवदेन फीस पांच अप्रैल तक जमा की जा सकती है। आदेवन की प्रक्रिया संपन्न करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल है।
[bc_video video_id=”6018561494001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
आरआरबी एनटीपीसी में अधिक भर्तियां जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमिर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमिर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर और विभिन्न जोन के स्टेशन मास्टर्स के लिए की जा रही हैं। इसमें 10,628 भर्तियों को अंडरग्रेजुएट उम्मीदवारों का चयन करके भरा जाएगा जबकि बाकी में ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।