अपनी दमदार बाइकों के लिए पहचाने जाने वाले ब्रांड Royal Enfield के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल रॉयल एनफील्ड की बहुप्रतिक्षित मोटरसाइकिलें Royal Enfield Imterceptor 650 और Royal Enfield Continental GT 650 बुधवार को भारत में लॉन्च हो रही हैं। ये मोटरसाइकिल इससे पहले साल 2017 के EICMA समारोह के दौरान पेश की गईं थी। इन मोटरसाइकिलों की सही कीमत को कल लॉन्चिंग के साथ ही पता चलेगी, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन मोटरसाइकिलों की कीमत करीब 2.8 लाख रुपए (एक्स शोरुम) हो सकती है। देशभर की कुछ डीलरशिप पर इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरु भी हो चुकी है।

क्या है इन मोटरसाइकिलों में खासः बता दें कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 क्लासिक रोडस्टर थीम पर बेस्ड है, वहीं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर थीम पर स्टाइल की गई है। दोनों बाइकों में 648 सीसी का दमदार, दो सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइकों के पॉवर की बात करें तो यह इंजन 47 बीएचपी की पॉवर और 52Nm का टॉरक्यू जेनरेट करने में सक्षम है। दोनों बाइकों में 6 गियर हैं। साथ ही कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क वाले सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइकों में पीछे की तरफ ट्विन स्प्रिंग गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर भी दिए गए हैं। जो कि आपके सफर को काफी आरामदायक बनाने के लिए काफी हैं।

Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 मोटरसाइकिल।

सुरक्षा के लिहाज से दोनों बाइकों में 320 एमएम के डिस्क ब्रेक अगले पहिए पर, वहीं 240 एमएम के डिस्क ब्रेक पिछले पहिए पर दिए गए है। साथ ही बाइकों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इन खूबियों और कीमत के आधार पर फिलहाल भारतीय बाजार में इन बाइकों के लिए कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है। सिर्फ इन बाइकों का मुकाबला हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 से हो सकता है। बहरहाल इन दोनों बाइकों के बारे में पूरी जानकारी इनकी लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी। बहरहाल दमदार बाइकों के शौकीन लोगों के लिए रॉयल एनफील्ड की ये दोनों ही बाइकें बेहतरीन तोहफा साबित हो सकती हैं।