Richest People of india, Mukesh Ambani net Worth: मिड-मार्च में विदेशी निवेशकों द्वारा नए सिरे से निवेश और ग्लोबल ट्रेड टेंशन के कम होने के चलते, भारतीय अरबपतियों की कुल नेटवर्थ में जमकर इजाफा हुआ है। एक बार फिर देश के सबसे रईस शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है और उन्हें दुनिया के 100 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री मिल गई है।

Bloomberg डेटा के मुताबिक, इस अवधि में मुकेश अंबानी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और उनकी नेट वर्थ करीब 20 बिलियन डॉलर बढञ गई है। मार्च में 81 बिलियन डॉलर रह गई अंबानी की नेट वर्थ 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है।

अक्षय तृतीया पर सोना हुआ सस्ता, जानें 18K, 22K और 24K गोल्ड की आज की कीमत

खास बात है कि नेट वर्थ में आए इस जबरदस्त उछाल के साथ ही मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-16 सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं। भारतीय बाजारों में हुए बड़े करेक्शन के बाद, 4 मार्च को उनकी संपत्ति 81 बिलियन डॉलर रह गई थी। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक में क्रमश: 25 प्रतिशत और 29 प्रतिशत के मजबूत इजाफे के साथ ही अंबानी की धन-दौलत भी खूब बढ़ गई है। हालांकि, उनकी मौजूदा नेट वर्थ अभी भी 8 जुलाई 2024 की तुलना में 20 प्रतिशत कम है। जुलाई 2024 में उनकी कुल संपत्ति 120.8 बिलियन डॉलर थी।

अक्षय तृतीया पर क्या आज बैंक बंद हैं या खुले? जानें कहां-कहां RBI ने आज दी है सरकारी छुट्टी, चेक करें लिस्ट

वहीं भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की दौलत में भी काफी बढ़त हुई है। उनकी नेट वर्थ 14.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 77.5 बिलियन डॉलर हो गई है। गौर करने वाली बात है कि रिकवरी के बावजूद उनकी नेट वर्थ 3 जून 2024 की तुलना में 57 प्रतिशत कम है। जून 2024 में अडानी की नेट वर्थ 120.8 बिलियन डॉलर पहुंच गई थी।

इसके अलावा Sun Pharmaceutical के दिलीप सांघवी और भारती एयरटेल के सुनील मित्तल की नेट वर्थ 4.9 बिलियन डॉलर बढ़ गई है। दोनों की नेट वर्थ क्रमशः 28.8 बिलियन डॉलर और 27.4 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। सितंबर 2024 में अपनी रिकॉर्ड हाई नेट वर्थ की तुलना में सांघवी 10 प्रतिशत जबकि मित्तल 1 प्रतिशत पीछे हैं।

Avenue Supermarts (DMart) के राधाकिशन दमानी, देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल और HCL Technologies के संस्थापक शिव नाडर की धन-दौलत में भी अच्छा-खासा इजाफा हुआ है। तीनों की नेट वर्थ में क्रमश: 4.8 बिलियन डॉलर, 4.6 बिलियन डॉलर और 4.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। जिंदल ग्रुप संभालने वालीं सावित्री जिंदल की नेट वर्थ अभी 36.4 बिलियन डॉलर, राधाकिशन दमानी की नेट वर्थ 31.7 बिलियन डॉलर और शिव नाडर की नेट वर्थ 22.8 बिलियन डॉलर है।

वहीं ArcelorMittal के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल की नेट वर्थ रिकॉर्ड 22.8 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक की नेट वर्थ 16.6 बिलियन डॉलर है।

Indigo की पेरेंट कंपनी InterGlobe Aviation के को-फाउंडर्स राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया भी अपने नुकसान की भरपाई कर चुके हैं। फिलहाल उनकी नेट वर्थ 7.1 बिलियन डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। Serum Institute of India के साइरस पूनावाला की नेट वर्थ अभी भी ऑल-टाइम हाई से 27 प्रतिशत कम है।