रेनॉल्ट इंडिया ने गुरूवार को हैचबैक सीरीज की कार क्विड आरएक्सएल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कम्पेटिटिव प्राइजिंग रखते हुए इस कार को मार्केट अप्रोचेबल बनाया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसे खरीद सकें। 1 लीटर इंजन वाली यह कार मैन्यूअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटेड मैन्यूअल ट्रांसमिशन (AMT) वेरिएंट है। कंपनी ने Kwid को नए डिजाइन पर तैयार किया है। यह ‘SUV’ की तरह दिखती है। इसके लिए रेनो Kwid की डिजाइनिंग में भी कई बातों का ख्याल रखा गया है। कहा जा रहा है कि 98 फीसदी Kwid भारत में ही तैयार की गई है।

कीमत: नई क्विड आरएक्सएल 1.0L स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएन्सी (एससीई) कार की शुरुआती कीमत नई दिल्ली की शोरूम प्राइस 3.54 लाख रुपये रखी गई है जबकि क्विड 0.8 लीटर वर्जन की कीमत नई दिल्ली की शोरूम प्राइस 3.76 लाख रुपये रखी गई है। क्विड आरएक्सएल 1.0L एएमटी वैरियंट की कीमत 3.84 लाख रुपये (नई दिल्ली की शोरूम प्राइस) है जबकि 1.0L MT वैरियंट कार की कीमत 4.14 लाख रुपये (नई दिल्ली की शोरूम प्राइस) है।

इंजन: 1 लीटर वाली रेनो क्विड एससीई का इंजन ऑप्टिमली डिजायन किया गया है ताकि बेहतर परफॉर्मेन्स मिल सके। हरेक सिलिंडर में चार वॉल्व वाले डबल ओवर हेड कैमशाफ्ट (डीओएचसी) के लेआउट में बदलाव किया गया है ताकि लो प्रेशर बना रहे। एयर फिलिंग के लिए भी सुपर एफिशिएंट वॉल्व का इस्तेमाल किया गया है। इंजन में उच्च तकनीकी का इस्तेमाल इस कार को हाईवे या शहर की सड़कों पर आरामदायक सफर लायक बनाया गया है। रेनो क्विड 1.0L SCe कार के दरवाजे पर स्पीड और स्पोर्ट डिजायनर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। दो टन ग्लॉस ग्रे ओआरवीएम्स कार के स्टाइल क्वोशेन्ट को बेहतर बनाती है।

ट्रांसमिशन: आर गियर बॉक्स 5 स्पीड ऑटोमेटेड मैन्यूअल ट्रांसमिशन (एएमटी) तकनीक रेनॉल्ट को फॉर्मूला-1 के लिए आसान बनाता है। यह क्लच फ्री ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है। इससे फ्यूल इकॉनोमी और मैन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑटोमेटेड गियर शिफ्टिंग की सुविधा देता है।

वीडियो: रेनो क्विड पर एक नजर
https://www.youtube.com/watch?v=PaWF1ujN__g

सेफ्टी फीचर्स: रेनो क्विड कार में सुरक्षा फीचर्स का भी खासा ख्याल रखा गया है। इस कार में भी ड्राइवर एयर बैग की सुविधा दी गई है। इसके अलावा क्विड ने पहली बार प्रो सेन्स सीट बेल्ट प्री टेन्सनर्स लोड लिमिट्स के साथ पेश की है। यह बेहतर सुरक्षा फीचर है जिनका इस्तेमाल अमूमन ऊपरी सेगमेंट की कारों में किया जाता है।

इंटीरियर: क्विड का इंटीरियर भी उम्दा क्वालिटी का डिजायन किया गया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बहुत साफ है। टेकोमीटर की जगह गियर शिफ्ट इंडिकेटर लगाया गया है। कार के टॉप एंड वेरियंट में सबसे खास 7 इंच का टच स्क्रीन है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन फैसिलिटी दी गई है।