भारत के बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने बुधवार (6 जुलाई, 2022) को बताया कि कंपनी ने अमेरिकी फैशन ब्रांड गैप (GAP) से लॉन्ग टर्म साझेदारी की है। इसके बाद रिलायंस गैप का भारत में ऑफिसियल साझेदार बन गया है।  रिलायंस की ओर से दी गई जानकरी के मुताबिक, रिलायंस रिटेल एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर, मल्टी-ब्रांड स्टोर और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए गैप की लेटेस्ट फैशन पेश करेगा।

इस साझेदारी का उद्देश्य कैसुअल लाइफस्टाइल ब्रांड गैप की छवि का उपयोग कर और ओमनी चैनल रिटेल नेटवर्क के क्षेत्र में रिलायंस की क्षमता का उपयोग करना है, साथ ही स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग और सोर्सिंग एफिशिएंसी को बढ़ावा देना है।

इस डील पर रिलायंस रिटेल के सीईओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि रिलायंस रिटेल में हम अपने गाहकों के लिए नवीनतम और और सर्वश्रेष्ठ लाने पर गर्व करते हैं और हमें प्रतिष्ठित अमेरिकी ब्रांड ‘गैप’ को हमारे फैशन और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो को जोड़ने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

वहीं, गैप के इंटरनेशनल, ग्लोबल लाइसेंसिंग एंड होलसेल के प्रबंध निदेशक एड्रिएन गेर्नैंड ने कहा, “हम प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गैप करोबार को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। भारत में रिलायंस रिटेल जैसे क्षेत्रीय विशेषज्ञों के साथ साझेदारी करने से हम दुनिया भर के ग्राहकों तक अपने ब्रांड को पहुंचा पा रहे हैं।

गैप की स्थापना 1969 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुई थी। ये एक आधुनिक अमेरिकी फैशन ब्रांड है। कंपनी ऑनलाइन उत्पाद बेचने के साथ- साथ, पूरी दुनिया में ऑफलाइन स्टोर है। गैप अपने ग्राहकों को एडल्ट अपैरल व एसेसरी, गैप टीन, गैप किड्स, बेबीगैप, गैप मैटरनिटी, गैप बॉडी, गैपफिट, यीजी गैप और गैप होम कलेक्शन के माध्यम से आधुनिक और फैशनेबल कलेक्शन और डिजाइन उपलब्ध करवाता है।

बता दें,गैप की वापसी भारत में 2 साल बाद हुई है। इससे पहले गैप भारत में लालभाई ग्रुप की कंपनी अरविंद फैशन के साथ साझेदारी में कारोबार कर रहा था, लेकिन कोरोना के कारण कंपनी ने सितंबर 2020 में कारोबार समेट लिया था।