Reliance Industries Q3 Results FY 2026: अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा है। वही, EBITDA सालाना आधार पर 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कंसो रेवेन्यू 2,93,829 करोड़ रुपये (32.7 अरब डॉलर) रहा, जो सालाना आधार पर 10.0% की ग्रोथ दिखाता है। रिलायंस का कंसो EBITDA सालाना आधार पर 6.1% बढ़कर 50,932 करोड़ रुपये (5.7 अरब डॉलर) रहा।

रिलायंस का कंसो कर पश्चात लाभ (PAT) और एसोसिएट्स व जॉइंट वेंचर्स से लाभ/हानि का हिस्सा सालाना आधार पर 1.6% बढ़कर 22,290 करोड़ रुपये (2.5 अरब डॉलर) हो गया। Q3 FY2025-26 में 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान पूंजीगत व्यय 33,826 करोड़ रुपये (3.8 अरब डॉलर) रहा।

Tata Technologies Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 96% घटा, जानें रेवेन्यू समेत बाकी डिटेल

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 16 जनवरी 2026 को कंपनी का शेयर 0.06% की गिरावट के साथ 1457.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर आज अपने पिछले बंद 1458.45 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 1459.90 रुपये के स्तर पर खुला था। इसका दिन का उच्चतर स्तर 1479.65 रुपये और दिन का निचला स्तर 1455.50 रुपये है।

Budget 2026 : महंगे घरों की बिक्री में तेजी, लेकिन अफोर्डेबल हाउसिंग पर दबाव, क्या बजट से बदलेंगे हालात?

रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस हिस्ट्री

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 5.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर में करीब 4.26 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में करीब 1.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर करीब 14.89 फीसदी तेजी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 19,72,493.21 करोड़ रुपये है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]