अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की वजह से मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक डील अटकी हुई है। इस बीच, अब अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने एक बड़ा ऐलान किया है।
क्या है मामला: दुनिया के दूसरे दौलतमंद शख्स जेफ बेजोस ने अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। बेजोस तकरीबन 30 साल बाद यह पद छोड़ रहे हैं। बेजोस अब बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए हैं। जेफ बेजोस की जगह अब ऐंडी जेसी को सीईओ पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। आपको बता दें कि ऐंडी अभी अमेजन के वेब सर्विसेज के चीफ हैं।
कैसे की थी शुरुआतः आपको बता दें कि साल 1994 में जेफ बेजोस ने ऑनलाइन बुक स्टोर से अमेजन की शुरुआत की थी। अब यह कंपनी मेगा ऑनलाइन रिटेलर में बदल गई है। वर्तमान में अमेजन दुनियाभर में सभी प्रकार के प्रोडक्ट बेचती है।
वहीं, जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी भी रह चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 198 बिलियन डाॅलर के करीब है और वह दूसरे सबसे दौलतमंद शख्स बने हुए हैं।
RIL से जुड़ी डील पर आपत्तिः दरअसल, बीते साल रिलायंस रिटेल की ओर से फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार के अधिग्रहण का ऐलान किया गया था। इस 24,713 करोड़ रुपये के डील पर अमेजन को आपत्ति है।
अमेजन ने इस डील पर सिंगापुर के आपातकालीन पंचाट मंच के अंतरिम आदेश को लागू कराने के लिये उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पंचाट ने फ्यूचर रिटेल को सौदे पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया था। हालांकि, सेबी की ओर से इस डील को मंजूरी मिल गई है। वहीं, इस पूरे मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अमेजन की याचिका को सुनते हुए फैसला सुरक्षित रखा है।