RBI Haults 2000 rupees exchange/deposit service: 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, 1 अप्रैल को ऐनुअल क्लोजिंग के चलते 2000 रुपये के नोट ना ही बदले जाएंगे और ना ही एक्सचेंज किए जाएंगे। आरबीआई के सभी 19 दफ्तरों में इन नोटो की एक्सचेंज और डिपॉजिट सर्विस बंद रहेगी।
आरबीआई ने एक रिलीज शेयर कर कहा कि 2 अप्रैल को यह सेवा वापस शुरू हो जाएगी। और जिन लोगों के पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं, वे आरबीआई के ऑफिस में डिपॉजिट या एक्सचेंज कर सकेंगे।
बता दें कि 2000 रुपये के नोटों को RBI के 19 कार्यालयों में एक्सचेंज करने की सुविधा शुरू की गई थी। अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनन्तपुरम में लोग अभी भी 2000 रुपये के नोट को डिपॉजिट या एक्सचेंज कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि अक्टूबर 2023 से ही आरबीआई किसी इंडिविजुअल/संस्था से उनके बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करने के लिए 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रही है। 1 मार्च 2024 को केंद्रीय बैंक ने जानकारी दी थी कि 19 मई 2023 तक सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के करेंसी नोट के 97.62 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके थे।
आपको बता दें कि 19 मई 2023 को आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की जानकारी दी थी। और कहा था कि इन नोटों को बैंकों में जमा कराएं या फिर दूसरे मूल्य के नोटों से बदल लें। हालांकि, आरबीआई ने कहा था कि 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
आरबीआई ने एक बयान में कहा, ’19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 2,000 रुपये मूल्य के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में मौजूद थे। इस मूल्य वर्ग के चलन में मौजूद नोटों का मूल्य 29 फरवरी, 2024 को कारोबार समाप्ति पर घटकर 8,470 करोड़ रुपये रह गया है।’