रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तकनीकी सलाहकार समिति के सात एक्सटर्नल सदस्यों में से चार ने रेपो दरों में कटौती का सुझाव दिया था लेकिन गवर्नर रघुराम राजन ने इसको दरकिनार करते हुये नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने का ऐलान किया था।
केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को सदस्यों के सुझावों का सार अपनी वेबसाइट पर जारी कर जिसमें यह खुलासा हुआ है। उल्लेखनीय है कि 4 अगस्त को रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की ऋण एवं मौद्रिक नीति की तीसरी द्विमासिक समीक्षा की थी जिसमें नीतिगत दरे यथावत रखी गई थी।
उद्योग जगत तथा सरकार के दबाव और एक्सटर्नल सदस्यों की सिफारिशो के बावजूद राजन ने दरों में कटौती नहीं की थी।
आरबीआई द्वारा जारी सार में कहा गया है कि समिति के सात एक्सटर्नल सदस्यों में से तीन ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की सिफारिश की थी जबकि एक ने 0.50 प्रतिशत की कमी किये जाने का सुझाव दिया था।
