रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिी कमेटी आज सुबह 10 बजे अपने बड़े फैसलों का ऐलान करेगी। 3 दिसंबर को शुरू हुई एमपीसी मीटिंग का आज (5 दिसंबर 2025) आखिरी दिन है। वित्तीय वर्ष (FY26) की पांचवीं RBI बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब रुपये ने इस हफ्ते अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया और 90 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर दिया।

अक्टूबर 2025 में मुद्रास्फीति इस सीरीज़ के सबसे निचले स्तर पर आ गई और दूसरी तिमाही (Q2) की GDP ग्रोथ 6 तिमाहियों के उच्चतम स्तर यानी 8% से ऊपर पहुंच गई जो अनुमान से कहीं अधिक है। विश्लेषकों का कहना है कि MPC के सामने ‘कठिन चुनौती’ है क्योंकि उसे यह तय करना है कि प्राथमिकता विकास को दी जाए या मुद्रास्फीति को। बाजार की अपेक्षाएं भी बंटी हुई हैं। जनसत्ता के सहयोगी Financial Express द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, 15 में से 8 अर्थशास्त्री किसी भी दर कटौती की उम्मीद नहीं कर रहे जबकि सात अर्थशास्त्री 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की संभावना जताई है। एमपीसी मीटिंग के फैसले की हर अपडेट यहां पढ़ें लाइव…

Live Updates
09:16 (IST) 5 Dec 2025

RBI MPC 2025 LIVE: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

विश्लेषक, निवेशक और बाजार एमपीसी के फैसले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्योंकि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब इस हफ्ते भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचकर 90 का स्तर पार कर गया।

खास बात है कि GDP 8.2% बढ़ी है जो पिछली छह तिमाहियों में सबसे तेज़ वृद्धि है। वहीं अक्टूबर में मुद्रास्फीति घटकर 0.25%, यानी रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई।

08:54 (IST) 5 Dec 2025

RBI MPC 2025 LIVE: इस वित्त वर्ष की पांचवी मौद्रिक नीति समिति

इस वित्त वर्ष की पांचवीं मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक है। यह बैठक 3 दिसंबर को शुरू हुई थी और आज 5 दिसंबर को खत्म होगी। नीति संबंधी फैसला सुबह 10:00 बजे RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा घोषित किया जाएगा। घोषणा में रेपो रेट, GDP ग्रोथ का अनुमान और मुद्रास्फीति जैसी चीजें शामिल होंगी।

08:51 (IST) 5 Dec 2025
RBI MPC मीटिंग पर सबकी निगाहें

नमस्ते! हम, Jansatta.com पर गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा आज सुबह 10:00 बजे घोषित किए जाने वाले आरबीआई एमपीसी फैसले पर आपको सिलसिलेवार अपडेट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केंद्रीय बैंक द्वारा की जाने वाली सभी अपडेट, प्रमुख अपेक्षाओं और बाजार की प्रतिक्रियाओं के लिए बने रहें।