मुंबई। आरबीआई ने आज कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 2015-16 में बढ़कर 6.3 प्रतिशत हो जाएगी जबकि चालू वित्त वर्ष में इसके 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

केंद्रीय बैंक ने कहा आज यहां जारी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में कहा है , ‘‘2014-15 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पांच से छह प्रतिशत के बीच और 2015-16 में वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।’’

आरबीआई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही लेकिन दूसरी तिमाही में यह कम हो सकती है। आरबीआई की रपट में कहा गया कि वृद्धि में गिरावट में प्रमुखत: मानसून की वर्षा में कमी का हाथ है।