सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के शेयर में जबरदस्त बढ़त रही। इसका फायदा निवेशकों को मिला है।

क्या है मामला: दरअसल, आईडीबीआई बैंक करीब चार साल बाद रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर आया है। इससे बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक को मई, 2017 को पीसीए के तहत डाला था। आईडीबीआई बैंक के प्रदर्शन की 18 फरवरी, 2021 को वित्तीय निगरानी बोर्ड (बीएफएस) की बैठक में समीक्षा की गई। बता दें सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है।

कितनी हुई बढ़त: आईडीबीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 18 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि, कारोबार के अंत में ये शेयर करीब 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बैंक का शेयर भाव 42 रुपये के स्तर पर है। बुधवार को शेयर का भाव 35 रुपये के स्तर पर था। कहने का मतलब ये है कि करीब दो दिन में भाव 7 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया है। वहीं, मार्केट कैपिटल 45,160.09 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल: शेयर बाजारों में शुक्रवार को तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 487 अंक टूट गया। वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार में दबाव रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान कुल मिला कर 1,283 अंक -बढ़ के बाद अंत में 487.43 अंक या 0.95 प्रतिशत के नुकसान से 50,792.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.85 अंक या 0.95 प्रतिशत के नुकसान से 15,030.95 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज ऑटो का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत टूट गया। मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे।वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, ओएनजीसी, टाइटन और इन्फोसिस के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ।