रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की प्रिंटिंग प्रेस में गलती के चलते 30 हजार करोड़ रुपये के नोट बिना सिल्वर सिक्योरिटी थ्रेड के छप गए। ये नोट 500 और 1000 रुपये के हैं और अब इन्हें जलाने की तैयारी की जा रही है। 30 हजार करोड़ में से 10 हजार करोड़ रुपये बाजार में आ गए हैं और इन्हें वापस लिया जा रहा है। खबर के अनुसार 1 हजार के 5AG और 3AP सीरीज के नोट बिना सिल्वर सिक्युरिटी थ्रेड के छापे गए हैं। सिल्वर सिक्योरिटी थ्रेड के जरिए ही असली नोट की परख की जाती है।
नोट का करंसी पेपर पहले होशंगाबाद में सिक्युरिटी प्रिंटिंग और मीटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से निकला। बाद नासिक में आरबीआई प्रेस में पहुंचा। आरबीआई अब इन नोटों को वापस जमा कर रहा है। अब तक बैंक के पास सिर्फ 6 करोड़ नोट ही आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गलती का पता चलने के बाद आरबीआई और वित्त मंत्रालय ने इन नोटों को जलाने का फैसला किया है।
इस मामले में आरबीआई ने प्रिंटिंग प्रेस के दो वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। आरबीआई ने बैंकों को ऐसे नोट एक्सचेंज करने का आदेश दिया है। इसके लिए लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे नोट बैंकों में जमा करा दें।