Raymond Share Price: रेमंड के शेयर की कीमत में आज (बुधवार, 14 मई 2025) अचानक 64% से ज्यादा की गिरावट आई। यह एक दिन में किसी शेयर प्राइस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट में से एक है। कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद 1,564.30 रुपये से गिरकर 523.10 रुपये के स्तर पर आ गया। गिरावट के पीछे क्या वजह हैं, आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देने वाले हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…
टेक्निकल एडजस्टमेंट
कंपनी के शेयर की कीमत में आई अचानक गिरावट, इसके रियल एस्टेट कारोबार- रेमंड रियल्टी के हाल ही में हुए डिमर्जर के कारण है। आज, 14 मई डीमर्जर एक्स-डेट थी। क्योंकि, रेमंड रियल्टी का प्राइस अब मूल कंपनी के स्टॉक में शामिल नहीं है, इसलिए शेयर की कीमत अचानक कम हो गई है।
शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, बड़ी गिरावट के बाद अब Sensex 475 अंक ऊपर, Nifty 24700 के पार
क्या है रेमंड डीमर्जर?
रेमंड ने जुलाई 2024 में अपने रियल एस्टेट वर्टिकल को एक अलग लिस्टेड यूनिट- रेमंड रियल्टी में डीमर्जर करने के अपने फैसले का ऐलान किया था। इसी साल मार्च में इस प्लान को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से हरी झंडी मिली जो आधिकारिक तौर पर 1 मई को प्रभावी हुई।
इस डीमर्जर के तहत, शेयरधारकों को उनके स्वामित्व वाले रेमंड के प्रत्येक 1 शेयर के लिए रेमंड रियल्टी का 1 शेयर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई थी। उसी दिन स्टॉक एक्स-डेट हो गया, जिस दिन स्टॉक प्राइस में अर्जेस्टमेंट हुआ।
फिर सस्ता हो गया सोना, गिर गए इतने दाम
क्या है रेमंड के शेयरधारकों के लिए इसका मतलब?
अगर हम इसे आसान शब्दों में समझे तो रेमंड के शेयर का प्राइस गिर गया है, लेकिन शेयर होल्डर्स ने उस मूल्य को नहीं खोया है। यह बस दूसरे बास्केट में चला गया है।
अगर किसी निवेशक ने रिकॉर्ड डेट तक यानी आज 14 मई 2025 तक रेमंड में शेयर रखे हैं, तो फिर अब आप लिस्ट होने के बाद रेमंड रियल्टी के शेयर प्राप्त करने के पात्र हैं। रियल्टी स्टॉक के सितंबर 2025 तिमाही में एक्सचेंजों पर आने की उम्मीद है।
Raymond Share Price
आज गिरावट के बाद रेमंड के शेयर की कीमत 523.10 रुपये के नए 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, इसके बाद इसके शेयर में अपर सर्किट लगा और यह शेयर 14 मई को 2:21PM तक एनएसई पर 551.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।