यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो बेहद आसानी से अपना स्टेटस जान सकते हैं। आपका राशन कार्ड बना या नहीं और यदि बन गया है तो परिवार के कितने सदस्यों के नाम जुड़े हैं या फिर क्या खामी है। इसके बारे में आप घर बैठे ही बेहद आसानी से पता लगा सकते हैं। दरअसल यूपी सरकार ने राशन कार्ड के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है औऱ हर इलाके के राशन कार्ड धारकों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। आइए जानते हैं, कैसे आप जान सकते हैं अपने राशन कार्ड का स्टेटस…
– सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट ‘आपूर्ति’ के लिंक https://fcs.up.gov.in/FoodPortal-en.aspx पर जाना होगा। यहां आपको दाईं तरफ नीचे Eligibility List of NFSA पर क्लिक करना होगा।
– अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें क्रमवार जिले के नाम होंगे। यहां आपको अपना जिला चुनना होगा।
– जिले पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र की जानकारी होगी। यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो नगरीय क्षेत्र के कॉलम में जाकर अपना क्षेत्र चुनना होगा और यदि ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो दूसरे कॉलम में अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना होगा।
– शहरी क्षेत्र की लिस्ट में से जैसे रही आप अपने क्षेत्र पर क्लिक करेंगे तो नए पेज में दुकानदारों के नाम आ जाएंगे। इसके सामने पात्र गृहस्थी और अंत्योदय की सूची मिलेगी। आप जिस कैटिगरी में हैं, उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जाएगी। यह लिस्ट अल्फाबेटिकल होगी। ऐसे में आपको नाम के अक्षर के अनुसार खोजना होगा। यदि इस सूची में आपका नाम मिलता है तो आपका राशन कार्ड बन चुका है। यूपी सरकार की ओर से इस लिस्ट को रीयल टाइम अपडेट किया जा रहा है।
– अब ग्रामीण क्षेत्र की बात करते हैं। यदि आप गांव में रहते हैं तो आपको अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ग्राम सभाओं की लिस्ट आ जाएगी। यहां आपको अपनी ग्राम सभा के नाम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी ग्राम सभा में यदि एक दुकानदार है तो उसका नाम आ जाएगा और यदि कई दुकानदार हैं तो फिर लिस्ट में से आपको अपने एरिय़ा के दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होगा। यहां आपको पात्र परिवार और अंत्योदय की सूची दिखेगी। आपने जिसके लिए आवेदन किया था, उस पर क्लिक करना होगा और पूरी लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।