Ranveer Allahbadia loses brand deals: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया कुछ दिनों पहले एक ऑनलाइन कॉमेडी शो में अश्लील कमेंट कर विवादों में घिर गए थे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए एक बार फिर से पॉडकास्ट अपलोड करने की इजाजत दे दी। कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर के विवादित कमेंट और शो के दूसरे कॉन्टेन्ट को लेकर छिड़ी बहस के बाद कई पॉप्युलर क्रिएटर्स पर गाज गिरी है।

अब Moneycontrol की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई इन्फ्लुएंसर्स की ब्रांड वैल्यू में बड़ी गिरावट हुई है जबकि कइयों को ब्रांड डील्स से भी हाथ धोना पड़ा है। एड एजेंसी Buffalo Soldiers के को-फाउंडर और CEO सुमोन के चक्रवर्ती का कहना है, ‘गिरावट काफी हुई है – कुछ मामलों में तो दरों में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। असल में कुछ इन्फ्लुएंसर्स के बारे में तो अब सोचा भी नहीं जा रहा है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि दोबारा बातचीत करने के लिए अक्सर कुछ नहीं बचता-डील्स खत्म हो रही हैं, यहां तक ​​कि इस चपेट में वो इन्फ्लुएंसर्स भी हैं जिनका विवाद से कोई लेनादेना नहीं था।’

1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा DA की 3 किस्तों का बकाया? कोविड महामारी के समय मोदी सरकार ने रोका था पैसा

कई इन्फ्लुएंसर के हाथ से निकलीं ब्रांड डील

लाइफस्टाइल और ट्रैवल इन्फ्लुएंसर शिवादित्य बड़जात्या ने बताया कि कई क्रिएटर्स की वैल्यू में 5-10 प्रतिशत की गिरावट हुई है। उन्होंने कहा, ‘एक मैक्रो इन्फ्लुएंसर जो पहले 2.5 लाख रुपये के आसपास चार्ज करते थे, रणवीर इलाहाबादिया और इंडियाज गॉट लैटेंट के विवाद के बाद इसमें 5-7 प्रतिशत की गिरावट हुई है। ब्रांड्स अब बेहद सतर्क हो गए हैं। खासतौर पर टॉप-टियर इन्फ्लुएंसर्स पर इसका असर पड़ा है- जो बात पहले ब्रैंड्स को पसंद आती थी, वही अब ज्यादा जांच के घेरे में आ रही है।’

चंडीगढ़ के शख्स को घर में अचानक मिले 37 साल पुराने रिलायंस शेयर, 300 के स्टॉक की कीमत अब लाखों में, यूजर्स बोले- लॉटरी लग गई

यहां तक ​​कि शो के होस्ट समय रैना को भी इस विवाद के परिणाम भुगतने पड़े। कथित तौर पर एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी ने उनके साथ अपनी ब्रांड डील खत्म कर दी,जो इस विवाद से पहले फाइनल होने वाली थी लेकिन अचानक हुई कंट्रोवर्सी के बीच इसे खत्म कर दिया गया। इस विवाद का असर इतना बढ़ गया है कि कॉन्टेन्ट स्पेस में अब फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है। इन्फ्लुएंसर अंकिता राय ने कहा, ”जिस तरह से हम अपने शब्दों को चुनते हैं और खुद को प्रस्तुत करते हैं, उसमें संयम की भावना बढ़ रही है।” उन्होंने कहा कि उनके जानने वाले कई क्रिएटर्स को भी इसे परिणामस्वरूप अपनी साझेदारी खोनी पड़ी।

कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी हाल ही में खुलासा किया कि संभावित प्रतिक्रिया के डर से उन्हें अपने नए शो Escape Room के दो एपिसोड हटाने पड़े। उन्होंने एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्वीकार किया, “मैं अब डरा हुआ हूं।”

India’s Got Latent विवाद क्या है?

बता दें कि फरवरी 2024 की शुरुआत में रणवीर इलाहाबादिया को समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में अश्लील टिप्पणी के चलते कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। इस टिप्पणी को दर्शकों द्वारा तुरंत आपत्तिजनक और अपमानजनक करार दिया गया, जिससे सोशल मीडिया पर एक बड़ी प्रतिक्रिया हुई। बाद में रणवीर ने एक वीडियो माफी जारी की, हालांकि आक्रोश बढ़ता रहा।

पिछले सप्ताह ही रणवीर और उनके साथ शो में मौजूद इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश हुए, जहां लिखित माफी मांगने से पहले दोनों को कई घंटों तक सवालों का जवाब देना पड़ा।