पतंजलि ग्रुप के प्रमुख बाबा रामदेव ने शुक्रवार (16 जून) को एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि पतंजलि अगले पांच वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये का कारोबार करना चाहता है और उम्मीद है कि वह अपने नए प्लान के तहत उपभोक्ताओं के सभी वर्गों तक पहुंच बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स इस लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाएगी. इसका कारोबार अगले पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है।
अपनी रणनीति के हिस्से के तौर पर पतंजलि फूड्स ने न्यूट्रास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य बिस्कुट, न्यूट्रेला बाजरा-आधारित अनाज और सूखे मेवों की एक सीरीज़ पेश की है।
क्या है पतंजलि समूह की योजना? क्या बोले बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने यहां एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों में पतंजलि समूह का कारोबार 1 लाख करोड़ रुपये तक ले जाना है और इसमें बड़ी भूमिका हमारी कंपनी पतंजलि फूड्स निभाएगी।
बाबा रामदेव ने कहा, “दो दशक पहले जब मैंने कहा था कि हम पतंजलि का टर्नओवर 10,000 करोड़ रुपये कर देंगे, उस समय कई लोगों ने सोचा था कि बाबा अति-आत्मविश्वास में हैं। फिर जब मैंने पतंजलि के 20,000 करोड़ रुपये के कारोबार के लक्ष्य के बारे में कहा तो कुछ ने हमें अपनी सीमा के भीतर रहने के लिए कहा था। आज, मैं गर्व से कहता हूं कि पतंजलि समूह का कारोबार 45,000 करोड़ रुपये के स्तर के करीब पहुंच गया है”।
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि घरेलू बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को चुनौती देते हुए भारत में आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है आज हमने यूनिलीवर को छोड़कर सभी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पीछे छोड़ दिया है।
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम हमारा लक्ष्य प्रीमियम उत्पादों से हासिल करेंगे। कंपनी न्यूट्रेला को एक अम्ब्रेला कंज्यूमर बिजनेस ओरिएंटेशन के तौर पर तैयार कर रही है, जिसे वैल्यू और प्रीमियम ऑफरिंग दोनों मिले हैं। बिस्कुट के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी ने इससे 1,200 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है। उन्होने कहा कि इस साल हमारा लक्ष्य 1,500 करोड़ रुपये से ऊपर है। हमें पूरा विश्वास है कि हम उस लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। हम लोगों को बेहतर प्रोडक्ट बेच रहे हैं और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।