भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार उनकी चर्चा कुछ ही मिनटों में शेयर बाजार में 186 करोड़ रुपए की कमाई को लेकर है। यह कमाई उन्हें टाटा ग्रुप के टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयरों में तेजी के कारण हुई है। बता दें, 15 फरवरी 2022 को शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर ही टाइटन के शेयर में 37 रुपए की तेजी देखने को मिली। जबकि टाटा मोटर्स के शेयर में बाजार खुलते ही 4.80 रुपए का उछाल आया। टाइटन द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक दिसंबर तिमाही के आखिर तक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,52,50,970 शेयर या कंपनी में 5.09 फीसदी हिस्सेदारी थी।
टाइटन में तेजी का मिला फायदा: टाइटन देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी ब्रांड है। दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास 3.57 करोड़ शेयर और उनकी पत्नी के पास 95.40 लाख शेयर थे। मान लिया जाए कि अभी भी इतने ही शेयर दोनों के पास मौजूद हैं। तो 15 फरवरी 2022 को टाइटन में 37 रुपए की तेजी के हिसाब से राकेश झुनझुनवाला को 167.24 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
टाटा मोटर्स ने भी बड़ी हिस्सेदारी: शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स में भी 1.18 फीसदी की हिस्सेदारी या 3.93 करोड़ शेयर है। यदि मान लिया जाए कि उनकी हिस्सेदारी में अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है 4.80 रुपए की तेजी के हिसाब से उन्हें 18.86 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
राकेश झुनझुनवाला को दोनों शेयरों में हुए फायदे को मिला दिया जाए तो उन्हें कुछ 186 करोड़ (167.24 करोड़ +18.86 करोड़) रुपए का फायदा हुआ है।
राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो : बिजनेस न्यूज वेबसाइट मनीकंट्रोल पर दी गई जानकारी के मुताबिक बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में छोटी बड़ी कंपनी मिलाकर कुल 37 कंपनियां है और उनका कुल पोर्टफोलियो 33,728 करोड़ रुपए का है। दिसंबर 2021 की तिमाही आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की टॉप 5 कंपनियों में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, क्रिसिल लिमिटेड शामिल है।